भारत आठवा थिएटर ओलिंपिक की मेजबानी करेगा जिसका आयोजन 27 फरवरी 2018 से 8 अप्रैल 2018 तक भारत के विभिन्न 15 शहरों में होगा। जिसकी शुरुवात दिल्ली से होगी और समापन समारोह मुम्बई में होगा। इस थिएटर ओलंपिक्स में लगभग 50 देशो के 500 नाटक होंगे। इसका ऐलान केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा ने 12 जुलाई 2017 को NSD में किया। साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा कि 3 साल पहले हमने आवेदन भेजा और आज वह खुश है कि भारत को 8वा अंतराष्ट्रीय थिएटर ओलिंपिक आयोजन करने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है 8वे अंतराष्टीय थिएटर ओलिंपिक का उद्दघाटन माननीय प्रधानमंत्रीजी दिल्ली में करेंगे और समापन महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा मुम्बई में होगा।
अंतराष्ट्रीय थिएटर ओलंपिक्स की शुरुवात 1993 में हुई थी। अब तक सात देश इसकी मेजबानी कर चुका है। सबसे पहले 1993 में ग्रीस ने इसकी मेजबानी की थी। उसके बाद जापान , रूस , टर्की , साउथ कोरिया , चीन , पोलैंड और अब आठवा संस्करण भारत करने जा रहा है। NSD के चेयरमैन ने बताया कि इस फेस्टिवल की थीम होगी “FLAG OF FREINDSHIP” (मित्रता का ध्वज) NSD के डायरेक्टर ने कहा कि कोई भी थिएटर ग्रुप इस फेस्टिवल के लिए अप्लाई कर सकता है। स्क्रीनिंग कमिटी नाटको का चयन करेगी। application form nsd की website से आप डाउनलोड कर सकते है । application form जमा करने की आखिरी तारीख 8 September 2017 है ।
NSD की official website nsd.gov.in पर जाके आप APPLY कर सकते है। और अधिक जानकारी आपको NSD के वेबसाइट पर मिल जाएगी।
It too good thanks for it
It’s totally great opportunity for us. Thank so much