कलाकार पहचान पत्र
*****************
TV/FILM ARTIST CARD
*************************
जब कोई कलाकार मुम्बई या भारत के किसी भी हिस्से में tv या film की शूटिंग करता हैं तब सेट पर उसकी जेब मे आर्टिस्ट कार्ड होना आवश्यक हैं। यह आर्टिस्ट कार्ड भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित एसोसिएशन के द्वारा जारी किया जाता हैं। आर्टिस्ट कार्ड जारी करने वाली ये संस्थाएं भारत सरकार/राज्य सरकार के श्रमिक संघ अधिनियम 1926 (INDIAN TRADE UNION ACT 1926 ) के अंतर्गत संचालित होते हैं।
नक्कालों से सावधान
*****************
याद रखिये जो एसोसिएशन केंद्रीय अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित इस श्रमिक संघ अधिनियम 1926 (INDIAN TRADE UNION ACT 1926 ) के अंतर्गत मान्यताप्राप्त न हो तो उनसे आर्टिस्ट कार्ड बिल्कुल नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि खबर मिली हैं कि बहुत सी गैर कानूनी संस्थाएं आर्टिस्ट कार्ड बनाने के नाम पर लूट खसोट का धंधा करती हैं।
आर्टिस्ट कार्ड की जरूरत
*********************
एक कलाकार के पास 3 मुख्य कारणों से आर्टिस्ट कार्ड होना बहुत जरूरी हैं।
1) स्कूल, कॉलेज,कंपनी, सेना, सरकारी कार्यालय, निजी कारखाने इत्यादि स्थानों पर काम करने वालों के पास जिस तरह से उनका पहचान पत्र ( IDENTITY CARD ) होता हैं उसी तरह से एक कलाकार के पास भी उसका पहचान पत्र होना चाहिए। ” मैं tv या film कलाकार हूँ ” बोलने से अच्छा है कि आपका पहचान पत्र देखकर ही लोग आपको कलाकार की तरह सम्मान देंगे। आपकी पहचान ही आपकी शान होगी।
2) सेट पर शूटिंग करते समय यदि कोई दुर्घटना हो जाती हैं जिसकी वजह से कलाकर की मृत्यु हो जाती है, आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से वह विकलांग/अपाहिज हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में कलाकार जिस एसोसिएशन से रजिस्टर्ड मेंबर है वो एसोसिएशन उस प्रोड्यूसर से कलाकार को, या उसके परिवार को आर्थिक सहायता या मुआवजा दिलाने में मदद कर सकती हैं। यदि आप एसोसिएशन के मार्फ़त ग्रुप इन्शुरन्स स्कीम के अंतर्गत किसी बीमा कंपनी से बीमा करवाया गया है तो उस बीमा कंपनी के पास जाकर एसोसिएशन आपको या आपके परिवार को उस दुर्घटना की मुआवजा राशि दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध होगी। ऐसा भी देखा गया हैं कि यदि कलाकार किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं तो वो जिस एसोसिएशन के सदस्य है वो एसोसिएशन अपने सभी सदस्यों से सहयोग राशि लेकर अपने बीमार सदस्य को आर्थिक सहयोग भी करती हैं।
3) एक कलाकार शूटिंग करता है और बदले में उसे उसका मेहनताना मिलता हैं। शूटिंग करने के बाद 30 से 90 दिन के अंदर सभी प्रोड्यूसर अपने कलाकारों का पेमेंट कर देते हैं। लेकिन कभी कभी दुर्भाग्यवश प्रोड्यूसर 90 दिन के बाद अपने कलाकार को पेमेंट देने में आनाकानी करता है, तय रकम न देकर कांट छाँट करता है, आपका मेहनताना देने से मना करता है, अपना आफिस बन्द करके फोन नम्बर स्विच ऑफ करके गायब हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में कलाकार को अपने एसोसिएशन में उस प्रोड्यूसर की शिकायत करनी चाहिए। एसोसिएशन अपने रजिस्टर्ड सदस्य का वाजिब मेहनताना पेमेंट उस प्रोड्यूसर से वसूलने के लिए सभी कानूनी कार्रवाई करके आपको आपका पैसा दिलाएगी। कई बार तो ऐसे प्रोड्यूसर्स को दंडित भी करती हैं।
इन 3 कारणों के अलावा एक रजिस्टर्ड मेंबर जिसके पास आर्टिस्ट कार्ड है वो अपने एसोसिएशन द्वारा आयोजित, वर्कशॉप, फेस्टिवल्स, मनोरंजन शो , पुरष्कार समारोह, अवार्ड शो, किसी बड़ी हस्ती से मिलन या विदाई समारोह जैसे इत्यादि कार्यक्रमों में आपको जाने का मौका मिलता है जहां आपको बहुत कुछ सीखने समझने को मिलता हैं।
INDIAN TRADE UNION ACT 1926 के अंतर्गत संचालित मुम्बई के मुख्य आर्टिस्ट एसोसिएशन
1) CINE & TV ARTIST ASSOCIATION
2)भारतीय जनता टीव्हि & सिने कामगार संघ
3 )शिवसेना चित्रपट शाखा
4 )महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना
5) COMBINED ARTIST ASSOCIATION
ये सभी एसोसिएशन वेस्टर्न इंडिया फिल्म फेडरेशन से प्रमाणित हैं। ये सभी एसोसिएशन किसी न किसी राजनैतिक पार्टी अथवा गैर राजनीतिक संस्थाओं के द्वारा चलाये जा रहे हैं।
जो एसोसिएशन भारत सरकार के मान्यताप्राप्त कानून के अंतर्गत रजिस्टर्ड नहीं है वो सब एसोसिएशन से कार्ड न बनवाएं।
अपना आर्टिस्ट कार्ड एसोसिएशन के कार्यालय में स्वयं जाकर बनवाये।
आवश्यक डॉक्यूमेंट एसोसिएशन के जिम्मेदार अधिकारी को दें। किसी और को अपने डॉक्यूमेंट बिल्कुल न दीजिये।
आर्टिस्ट कार्ड की आप जो फीस भरें उसकी पक्की रसीद लेना बिल्कुल न भूलें।
एक बात याद रहे कि सभी आर्टिस्ट एसोसिएशन की फीस अलग अलग हैं।
सभी एसोसिएशन में रजिस्टर्ड मेंबर बनाने के नियम कानून अलग अलग हैं।
लेकिन किसी भी एसोसिएशन से जारी आर्टिस्ट कार्ड के 3 मुख्य फायदे अपने कलाकार सदस्यों को देने के लिए सभी अलग अलग विचारधाराओं वाले एसोसिएशन प्रतिबद्ध हैं।
यदि कोई आर्टिस्ट एसोसिएशन आपके साथ सहयोग नहीं करता हैं या आपको गुमराह करता हैं तो उसकी शिकायत FILM FEDERATION OF INDIA,MUMBAI में किया जा सकता हैं।
प्रत्येक आर्टिस्ट एसोसिएशन अपने कामकाज को पारदर्शी बनाने के लिए Annual Meeting द्वारा सभी सदस्यों को अपने एकाउंट एवं किये गए कार्यों को प्रदर्शित करती है ताकि उसके कार्यशैली की समीक्षा हो सके।
ARTIST CARD is must for every ARTIST
Click here to watch all videos related to artist card
Hello dear sir…
Mai aapse request karta hu ki app apni website PR or scripts update kre.
Hume aapki scripts ki bahot Jada jarurat hair…so plzzz
sir plazzz artist card office ka number bhi send kar do audition group me
please follow our facebook page for audition updates https://www.facebook.com/chunchunkamurabbaofficial
How to apply for this artist card?There is online process
How to get artist card?
How to apply for an artist card I am really interested in action sir will u please help me
SR. Mera artist card ka time khatam hone wala hai to dusra Banega ya Wahi rhega my WhatsApp. No. 8433849748 my artist card Mai yahi Mo. No. Jai
Sir
Mujhe bhi card ban bana
Hai me bhi film ya tv so m
Kaam karna chahata
Hu