नमस्कार दोस्तों | मैं उर्मिला मोहंती हूँ , मैं एक गायिका हूँ , मैं मुंबई में रहती हूँ और ओडिशा मेरी मातृ भूमि है | मैं बचपन से ही संगीत को सब कुछ मानती आयी हूँ | मेरी एक ही सपना है अपनी आवाज़ की जादू पुरे संसार में फैला सकूँ ,सबके दिलों में अपना जगह बना सकूँ , और सब के ज़ुबान पे मेरे गीत हो ,यही सपना मुझे मेरी मंज़िल मुंबई तक खिंच के लेके आयी है | माता पिता का प्यार , गुरुजनो की आशीर्वाद , और मुंबई की माटी का दुलार है जो मुझे इस माया नगरी में अपनी पहचान बनाने का मौका मिला है | मैं एक versatile singer हूँ | काफी मेंहनत किया है अपनी आवाज़ बनाने में |
मैंने संगीत विशारद किया प्रयाग संगीत विद्यालय से!मेरे प्रथम गुरु Shri Sandeep Mahapatra जी और Shri Dipansu acharya जी हैं ! मुंबई में मुझे गुरु Shri Rakesh pandit जी के शिष्य होने की सौभाग्य मिला!3 साल में मैंने बहुत सारे म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम किया , उनके सहयोग से सीरियल और Main Tulsi Tere Angan Ki , Ruk Jana Nahi , Ganga , Maharana Pratap , Krishna Dasi , Namkarn जैसे काफी नामचीन सीरियल में गयी | कुछ म्यूजिक videos कुछ movie में भी अपनी आवाज़ दे चुकी हूँ , और मेरी मंज़िल की और एक एक कदम बढ़ा रही हूँ |
दोस्तों , हम सब जानते हैं मुंबई एक माया नगरी है , यहाँ कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई नहीं बता सकता | बस आपसे इतनी गुजारिश है , अपनी दुआ में मेरा भी नाम शामिल कर लेना , आपका प्यार और साथ हमेशा मेरे साथ रहे …… इस भीड़ भरी दुनिआ में अपनी अलग पहचान बनाना है, जहाँ जमीं न हो वही आस्मां बनाना है……
URMILA MOHANTY (Playback Singer )
Email id : [email protected]
Cont. : 7506291373
I want more audition updates