appreciation course – उम्र के पन्द्रह सोलह साल से बीस इक्कीस साल में जब किसी युवक युवती में मन मे एक ख्याल आता हैं कि क्या मैं अभिनेता, अभिनेत्री, लेखक, लेखिका, कैमरामैन, एडिटर या कला निर्देशक अथवा फिल्म निर्देशक, निर्देशिका या एडिटर बन सकता/सकती हूं तो उसके सामने ढेर सारे सवाल होते है कि कहाँ से शुरुवात की जाए ? ऐसे समय मे उस फील्ड की बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी होता हैं।
मेरा सुझाव हैं कि सही और प्रामाणिक मार्गदर्शन के लिए आपको फिल्म & टी व्हि इंस्टीटूट ऑफ इंडिया ( ftii ), राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ( National School of Drama NSD ), भारतेंदु नाट्य अकादमी ( BNA ), श्री राम सेन्टर ( SRC ), भारत भवन या सत्यजीत रे फिल्म एंड टी वी (SRFTI ) द्वारा संचालित APPRECIATION COURSE , SHORT TERM FILM TECHNICAL COURSE या वर्कशॉप में भाग लेना चाहिए। भारत सरकार द्वारा प्रमाणित ये फिल्म संस्थान प्रत्येक तीन या छः महीने में इस तरह के कोर्स आयोजित करते रहते हैं जहां आपको बहुत कम फीस पर सर्टिफिकेट कोर्स करने का अवसर मिलता हैं। ऐसे कोर्स में आपको उस क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगो से मिलने का मौका मिलता हैं। उनके अनुभव से आपको अपनी रणनीति बनाने में मदद मिलती हैं।
जिस क्षेत्र में आप अपनी किस्मत आजमाना चाहते है उस क्षेत्र की AbCD का श्री गणेश शुभारम्भ ऐसे कोर्स से होने के बहुत लाभ होते हैं। बहुत सी यूनिवर्सिटी या प्राइवेट कॉलेज या स्कूल भी इस तरह के कोर्स आयोजित करते रहते हैं। जब तक आपको उस फील्ड की पूरी जानकारी न हो तब तक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश करना समय की बर्बादी होती है इसलिए जब भी आपको ऐसे कोर्स की जानकारी मिले, एकबार प्रवेश लेने में ही समझदारी है।
Click here to watch videos on Apreciation course
Sar may acting shigna chata hu aap se aunloen Acting Class join hona chata hu sar pilis helf mi 8518864970
im interested in actiong,singing,dance for auditions pl call me my son also ph-9739593462
Sir mujhe script writing sikhni hain aur film making se related bhi job bhi karni hain.
Sir mujhe script writing sikhni hain aur film making se related bhi kaam sikhna hain .